देश में कोरोना के 10088 सक्रिय मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

10088 active cases of corona in the country: Ministry of Health
देश में कोरोना के 10088 सक्रिय मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोरोना के 10088 सक्रिय मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस के लगभग 11.41 प्रतिशत रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और कुल 170 जिलों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है। जबकि 207 इलाकों की पहचान गैर-हॉटस्पॉट के रूप में की गई है।

भारत में कुल संक्रमित मामले 11,884 है, जबकि 403 लोगों की बीमारी से मृत्यु हो गई है। वहीं 1,393 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 10088 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोनावायरस रोगियों की ठीक होने की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है और वर्तमान में 11.41 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

अग्रवाल ने कहा, हम कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करने के बाद कोविड-19 हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन की पहचान की गई है।

अग्रवाल ने कहा कि देशभर में कोविड-19 हॉटस्पॉट से निपटने के लिए राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और विशेष टीमें नए रोगियों की तलाश करेंगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित क्षेत्रों को छोड़कर लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने दोहराया कि अभी तक वायरस सामुदायिक स्तर पर यानी तीसरे चरण में नहीं पहुंचा है। हालांकि कुछ लोग स्थानीय स्तर पर संक्रमित जरूर हुए हैं।

Created On :   15 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story