कानपुर में 11 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

11 more policemen corona positive in Kanpur
कानपुर में 11 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
कानपुर में 11 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 3 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोनोवायरस की जांच रिपोर्ट में 11 और पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। कानपुर में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 24 हो गई है।

शनिवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें डीआईजी/ एसएसपी कार्यालय का एक जनसंपर्क अधिकारी और स्थानीय खुफिया इकाई कर्मी शामिल है।

एक कांस्टेबल की पत्नी और एक अन्य पुलिसकर्मी की तीन साल की बेटी को भी पॉजिटिव पाया गया। लड़की के पिता को पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसएसपी कार्यालय में पीआरओ- मीडियाकर्मियों, आम लोगों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात होती रहती थी।

उन्होंने कहा, हमने अभी तक फॉलो-अप कार्रवाई पर फैसला नहीं किया है, लेकिन हम स्वास्थ्य अधिकारियों से परामर्श ले रहे हैं।

Created On :   3 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story