कर्नाटक में कोरोना के 12 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 705
बेंगलुरू, 7 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में गुरुवार को फिलहाल कोरोनावायरस के 12 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 705 हो गई है। दावंगेरे में एक 55 वर्षीय महिला की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, पॉजिटिव केस संख्या 694 दावंगेरे की निवासी 55 वर्षीय महिला की गुरुवार को एक अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक महिला मधुमेह, हाइपरटेंशन और सीवर एक्यूट रेस्पायरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआई) से भी पीड़ित थी। वह वेंटिलेटर पर थी। यह कोरोना के कारण दावंगेरे में चौथी और कर्नाटक में 30वीं मौत थी।
इस बीच राज्य में 12 नए मामले सामने आए हैं। दावंगेरे, बगलकोट और कलबुर्गी में तीन-तीन मामले, और बेलगावी, बेंगलुरू अर्बन व धारवाड़ में एक-एक कोरोना के मामले पाए गए हैं।
इन 12 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 705 हो गई है।
Created On :   7 May 2020 7:00 PM IST