अगले महीने लॉन्च होगा 13 इंच का फोन मैकबुक प्रो

13 inch phone macbook pro will be launched next month
अगले महीने लॉन्च होगा 13 इंच का फोन मैकबुक प्रो
अगले महीने लॉन्च होगा 13 इंच का फोन मैकबुक प्रो

सैन फ्रांसिस्को, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी क्षेत्र दिग्गज कंपनी एप्पल अगले महीने कोडनेम जे223 के साथ एक नया फोन 13-इंच मैकबुक प्रो लॉन्च करने जा रही है।

एप्पल के डिवाइस से जुड़ी खबरों को उजागर करने के लिए चर्चित एक विख्यात एप्पल लीकर जॉन प्रॉसेर की मानें तो एप्पल 13-इंच मैकबुक प्रो अगले महीने लाएगी।

मौजूदा 13-इंच वाले मैकबुक प्रो में अभी भी बटरफ्लाई कीबोर्ड का उपयोग होता है। इसमें लंबे समय तक उपयोग करने के बाद चिपचिपा या किज के काम नहीं करना जैसी शिकायतें आनी शुरू हो जाती हैं। इसके चलते ही एप्पल को 2018 में वल्र्ड वाइड रिपेयर प्रोग्राम चलाना पड़ा था।

पिछले महीने, विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा था कि 14.1 इंच के मिनी एलईडी डिस्प्ले से 13 इंच के मैकबुक प्रो का बदला जा सकता है।

हालांकि, कुओ के नोट में इस बात की जानकारी नहीं थी कि नया मॉडल कब लॉन्च होगा। बस इतना कहा गया था कि यह साल 2020 में ही आएगा।

Created On :   7 April 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story