चीन के िंझंजियांग में कोरोना के 137 नए मामले

137 new cases of corona in Xinjiang, China
चीन के िंझंजियांग में कोरोना के 137 नए मामले
चीन के िंझंजियांग में कोरोना के 137 नए मामले
हाईलाइट
  • चीन के िंझंजियांग में कोरोना के 137 नए मामले

बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के उइगर स्वायत्त क्षेत्र झिंजियांग में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 137 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।

इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को शुफू काउंटी में एक 17 वर्षीय लड़की को पॉजिटिव पाए जाने के बाद नए मामले सामने आए।

क्षेत्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक गु यिंग्सु ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि यह सभी मामले शुफू में स्थित एक फैक्ट्री से पाए गए हैं, जहां लड़की के माता-पिता काम करते हैं।

स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, संक्रमितों को काशगर के कोरोना समर्पित अस्पताल में डॉक्टरों के निगरानी में क्वारंटीन किया गया है।

अधिकारियों ने सभी संपर्क में आए हुए लोगों को होम आईसोलेशन में रहने का आग्रह किया।

चीन के वुहान में पिछले दिसंबर को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   26 Oct 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story