जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 136
जम्मू, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 136 हो गई है।
सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर कहा, आज 14 नए मामले, कश्मीर में 11, जम्मू में तीन, कुल मामले 136। 130 सक्रिय मामले, 27 जम्मू संभाग, 103 कश्मीर संभाग में। अच्छी खबर : दो रोगी एसकेआईएमएस से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कश्मीर संभाग में बुधवार को सामने आए कुल 11 मामलों में, चार बांदीपोरा जिले के हैं, जो कि किसी पूर्व संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था।
श्रीनगर जिले के पांच लोगों ने नाइजीरिया की यात्रा की थी। एक कुपवाड़ा जिले का है और एक बारामुला जिले से है।
तीन मामले जम्मू जिले के हैं, जोकि पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
कुल 136 मामलों में से, तीन की मौत हो गई है और तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं।
Created On :   8 April 2020 7:01 PM IST