यूपी में 1 व्यक्ति के कारण 14 गांव क्वारंटीन

14 villages quarantined due to 1 person in U.P.
यूपी में 1 व्यक्ति के कारण 14 गांव क्वारंटीन
यूपी में 1 व्यक्ति के कारण 14 गांव क्वारंटीन

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक व्यक्ति के कारण 14 गांवों को क्वारंटीन कर सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसकी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार को दी।

आंध्र प्रदेश से आने वाला यह शख्स एक स्थानीय मस्जिद भवानीपुर खली इलाके में रह रहा था, जिसे शनिवार को कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।

कोरोनावायरस से संक्रमित शख्स पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ था।

जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने कहा, उस व्यक्ति का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उस गांव से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले 14 गांवों को सील कर दिया है, जिस गांव में वह व्यक्ति रहता था। 14 गांवों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि गांवों की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं, और क्षेत्र में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि गांव में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और संदिग्ध मामलों के परीक्षण किए जा रहे हैं।

Created On :   13 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story