इटली में कोरोना वायरस के 152 मामलों की पुष्टि, 3 की मौत

152 confirmed corona virus cases in Italy, 3 dead
इटली में कोरोना वायरस के 152 मामलों की पुष्टि, 3 की मौत
इटली में कोरोना वायरस के 152 मामलों की पुष्टि, 3 की मौत
हाईलाइट
  • इटली में कोरोना वायरस के 152 मामलों की पुष्टि
  • 3 की मौत

रोम, 24 फरवरी (आईएएनएस)। इटली में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल 152 मामलों की पुष्टि हुई है। इतालवी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश में इस घातक वायरस की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है और एक मरीज स्वस्थ हो गया है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को देश के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने 152 मामलों की पुष्टि की। इनमें से लोम्बार्डी के उत्तरी क्षेत्र में 110, वेनेटो में 21 और एमिलिया-रोमाग्ना में वायरस के कुल नौ मामले सामने आए हैं।

बोरेल्ली ने कहा कि वायरस से संक्रमित एक शोधकर्ता अब पूरी तरह से ठीक हो गया है।

अधिकारियों ने कई तरह के प्रतिबंध जारी किए हैं। कई सभा स्थलों को बंद किया है और लोगों को प्रभावित क्षेत्रों में प्रवेश करने या वहां से निकलने से रोक दिया है।

फिलहाल देश के कुल 11 शहरों में विशेष सतर्कता बरतते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, जिनमें 10 शहर लोम्बार्डी में जबकि एक शहर वेनेटो क्षेत्र में है।

रविवार को रिपोर्ट में कहा गया कि वायरस प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर कई उपाय किए गए हैं, जिसमें कर और भुगतान को स्थगित करना और श्रमिकों को घर में रहने की हिदायत शामिल है।

इटली के श्रम मंत्री नुनजिया कैटलफो ने कहा, हम उन श्रमिकों की सहायता करने के उपायों का मूल्यांकन कर रहे हैं, जिन्हें काम पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

रविवार को वेनेटो के गवर्नर लुका जिया ने कहा कि वायरस के कारण वेनिस कार्निवल रद्द कर दिया गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल 29 फरवरी तक बंद रहेंगे। वहीं चार सेरी-ए फुटबॉल मैचों को भी स्थगित कर दिया गया है।

Created On :   24 Feb 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story