आंध्र में 1583 लोग कोरोना संक्रमित, मामलों की रफ्तार पड़ी धीमी
अमरावती, 3 मई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान कोराना प्रभावित 13 जिलों से मात्र 5 नए मामले सामने आए। नए मामलों की रफ्तार धीमी पड़ती देख अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
पॉजिटिव मामले सामने आने की रफ्तार पिछले कुछ दिनों में घटी है। रविवार को राज्यभर से 62 मामले सामने आए, जबकि बीते शुक्रवार को मामलों की संख्या 61 रही। राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आने का रिकार्ड 26 अप्रैल को टूटा था।
राज्य में कारोना वायरस संक्रमण के मामले में कुरनूल शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। 30 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 466 हो गई है और अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
कृष्णा और गुंटूर जिले से क्रमश: 8 और 7 नए पॉजिटव मामले सामने आए हैं, जबकि चित्तूर व नेल्लोर से एक-एक नया मामला सामने आया है। इन चारों जिलों में संक्रमितों की कुल संख्या 757 हो गई है। सात जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। कुल मिलाकर राज्य में 1583 लोग कोराना से संक्रमित हैं।
Created On :   3 May 2020 7:00 PM IST