चीन में कोविड-19 के 16 नए मामले

16 new cases of Kovid-19 in China
चीन में कोविड-19 के 16 नए मामले
चीन में कोविड-19 के 16 नए मामले

बीजिंग, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 18 अप्रैल को चीन में कोविड-19 के कुल 16 नए पुष्ट मामले आये, जिनमें 9 मामले विदेशों से आए हैं, बाकी 7 स्थानीय हैं। किसी के मरने की कोई खबर नहीं आयी है, जबकि 2 संदिग्ध मामलों में वृद्धि हुई है, जिनमें से एक विदेश से आया है।

18 अप्रैल को 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, और घनिष्ठ संपर्क में आने वाले 1073 लोगों पर चिकित्सा निगरानी खत्म हो गई। अभी तक चीन में कुल 847 पुष्ट मामले विदेशों से आए हैं, जिनमें 47 की स्थिति गंभीर है। विदेशों से आये 44 संदिग्ध मामले भी हैं। विदेशों से कुल 1575 मामले दर्ज हुए, 728 मरीज ठीक हो चुके हैं और मरने वालों की कोई खबर नहीं आयी।

18 अप्रैल की रात 12 बजे तक चीन में अब तक 1041 पुष्ट मामले हैं, कुल 77062 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, वहीं मरने वालों की संख्या 4632 है।

18 अप्रैल को चीन में लक्षणहीन संक्रमण के मरीजों की संख्या 44 बतायी गई, जिनमें 3 विदेशों से आए हैं। चिकित्सा निगरानी में लक्षणहीन संक्रमण के लोगों की संख्या 999 है, जिनमें 186 विदेशों से आए हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

Created On :   19 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story