तेलंगाना में कोविड-19 के 1,607 नए मामले सामने आए

- तेलंगाना में कोविड-19 के 1
- 607 नए मामले सामने आए
हैदराबाद, 7 नवंबर (आईएएनएस) तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 1,607 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ ही शनिवार को राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 2.48 लाख हो गया।
हैदराबाद में सबसे ज्यादा (296) मामले, उसके बाद भद्राद्री कोठागुडेम (124), रंगारेड्डी (115), मेडचल मल्जगिरी (113), खम्मम (84), करीमनगर (78), सिद्दीपेट (69) और नलगोंडा (67) में दर्ज किए गए हैं।
अन्य स्थानों में वारंगल अर्बन (48), सूर्यपेट (46), नागरकुर्नूल (43), संगारेड्डी (41), मुलुगु (37), मंचेरियल (30) और राजन्ना सिरसिल्ला (30), मौसुबाबाद (28) और पेद्दापल्ली (26) में मामले दर्ज किए गए।
हालांकि शनिवार को रिकवरी की 937 संख्या संक्रमणों की संख्या से कम रही, जिससे कुल रिकवरी बढ़कर 2.27 लाख हो गई।
तेलंगाना में रिकवरी दर 91.43 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 92.4 प्रतिशत से कम है।
राज्य मे पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 44,644 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनके साथ कुल टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 45.7 लाख तक पहुंच गई है।
एमएनएस/एएनएम
Created On :   7 Nov 2020 4:31 PM IST