मप्र में कोरोना के 197 नए मामले

197 new cases of corona in MP
मप्र में कोरोना के 197 नए मामले
मप्र में कोरोना के 197 नए मामले

भोपाल, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 197 मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 938 हो गए है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़कर 411 से 544 हो गई है। वहीं भोपाल में 167, जबलपुर में 12, ग्वालियर छह, उज्जैन में 30, मुरैना में 14, खरगोन में 39, बड़वानी में 22, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 16, खंडवा 16, देवास 15, रतलाम 12, शाजापुर व रायसेन चार-चार, श्योपुर व आगर मालवा में तीन-तीन, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम, सतना में दो-दो और बैतूल, अलिराजपुर, सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस तरह राज्य में बीते 24 घंटों में 197 नए मामले सामने आए हैं। मरीजों की संख्या 741 से बढ़कर 938 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 53 है। आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 64 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।

Created On :   15 April 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story