भारत में फोनपे के 25 करोड़ यूजर्स

25 million users of PhonePe in India
भारत में फोनपे के 25 करोड़ यूजर्स
भारत में फोनपे के 25 करोड़ यूजर्स
हाईलाइट
  • भारत में फोनपे के 25 करोड़ यूजर्स

बेंगलुरु, 2 नवंबर (आईएएनएस) डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने सोमवार को दावा किया कि उसने देश में 25 करोड़ पंजीकृत यूजर्स की संख्या को पार कर लिया है।

कंपनी ने अक्टूबर में 10 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयू) और 230 करोड़ ऐप सेशन की सूचना दी।

फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा, हमारा अगला लक्ष्य दिसंबर 2022 तक पंजीकृत यूजर्स के 50 करोड़ के आंकड़ें को पार करना है।

फोनपे ने कहा कि उसने अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड 92.5 करोड़ लेनदेन किए, जिसमें वार्षिक टीपीवी (कुल भुगतान मूल्य) 27700 करोड़ डॉलर का था।

कंपनी ने अक्टूबर में 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन के ट्रांजेक्शन किए, जिसमें बाजार में 40 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।

निगम ने आगे कहा, हम हर भारतीय नागरिक के लिए डिजिटल भुगतान को जीवन का एक तरीका बनाने के मिशन पर हैं।

डिजिटल भुगतान मंच ने अगस्त में कहा था कि वह अगले एक साल में पूरे भारत में 2.5 करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों के लिए डिजिटल भुगतान को सक्षम करेगा।

करीब 500 शहरों में 1.3 करोड़ मर्चेंट आउटलेट्स पर फोनपे स्वीकार किए जाते हैं।

एमएनएस

Created On :   2 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story