टिकटॉक में 3 मिनट लंबे वीडियो पर चल रही टेस्टिंग

3 minute long video running in Tiktok
टिकटॉक में 3 मिनट लंबे वीडियो पर चल रही टेस्टिंग
टिकटॉक में 3 मिनट लंबे वीडियो पर चल रही टेस्टिंग
हाईलाइट
  • टिकटॉक में 3 मिनट लंबे वीडियो पर चल रही टेस्टिंग

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। शॉर्ट वीडियो आधारित चीनी एप टिकटॉक में कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम चल रहा है, जिसके तहत इसके यूजर्स आने वाले समय में तीन मिनट तक अपना वीडियो बना सकेंगे। इसे टिकटॉक के यूट्यूब से आगे बढ़ने के एक प्रयास के रूप में देखा जा सकता है।

इस पर सबसे पहले सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवर्रा ने गौर फरमाया। उन्होंने इस अपडेट पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिस पर अभी शुरुआती चरणों का काम चल रहा है।

टिकटॉक में अभी यूजर्स एक मिनट तक के वीडियोज बना सकते हैं।

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक के तीन मिनट लंबे वीडियोज को उस दौर के यूट्यूब का एक छोटा संस्करण माना जा सकता है, जब इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो की समयावधि दस मिनट से भी कम थी।

इसके प्रतिद्वंद्वी इंस्टाग्राम रील्स में भी अपलोड किए जाने वाले वीडियोज की समयावधि बढ़ा दी गई है, इसे 15 सेकेंड से सीधे 30 सेकेंड तक कर दिया गया है।

यूट्यूब शॉर्ट्स भी एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सर्विस है, जिसके तहत यूजर यूट्यूब पर 15 सेकेंड या उससे कम समयावधि तक के वीडियोज बना सकते हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Dec 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story