पंजाब में कोरोनावायरस के 3 नए मामले, कुल संख्या 44 हुई

3 new coronavirus cases in Punjab, 44 total
पंजाब में कोरोनावायरस के 3 नए मामले, कुल संख्या 44 हुई
पंजाब में कोरोनावायरस के 3 नए मामले, कुल संख्या 44 हुई

चंडीगढ़, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में बुधवार को कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कुल 44 हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

इनमें से दो मोहाली के निवासी हैं, जबकि एक जगतपुरा गांव का है। दोनों राज्य की राजधानी चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित है।

एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

दोनों मोहाली निवासी चंडीगढ़ के एक एनआरआई जोड़े के रिश्तेदार हैं, जिनका हाल ही में परीक्षण पॉजिटिव आया है। वे युगल की दादी और बेटी हैं।

मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने ट्वीट किया, जिले में तीन अन्य पॉजिटिव मामले, जो चंडीगढ़ के पॉजिटिव मामलों के संपर्क में थे। सभी को आइसोलेशन में रख दिया गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार संपर्क में आए हुए लोगों को होम आइसोलोशन के तहत निगरानी रखी जाएगी।

अब तक पंजाब में कोरोनोवायरस से चार लोगों की मौत हुई है।

Created On :   1 April 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story