देश में 325 जिले कोरोना मुक्त, पिछले 14 दिनों के दौरान 27 जिलों में नहीं आया नया मामला

325 districts Corona free in the country, no new case came in 27 districts during last 14 days
देश में 325 जिले कोरोना मुक्त, पिछले 14 दिनों के दौरान 27 जिलों में नहीं आया नया मामला
देश में 325 जिले कोरोना मुक्त, पिछले 14 दिनों के दौरान 27 जिलों में नहीं आया नया मामला

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में कुल 736 में से 325 जिलों में कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा कुल 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी कोरोना मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 941 कोरोना मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान संक्रमण से कुल 37 मौतें हुई हैं।

अग्रवाल ने कहा कि 12.02 फीसदी लोग कोरोनावायरस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और रोकथाम के उपाय फायदेमंद साबित हो रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में कोरोना के कुल 12,380 मामले सामने आए हैं, जिनमें से फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 10,477 है। इसके अलावा संक्रमण से अब तक 414 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं।

Created On :   16 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story