कर्नाटक में कोरोना के 44 नए मामले, कुल संख्या 359 हुई
बेंगलुरु, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनावायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, शुक्रवार शाम 5 बजे तक, राज्य में कुल 359 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 13 मौतें हुई हैं और 88 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
88 डिस्चार्ज और 13 मौतों को छोड़कर, 255 कोरना मरीज जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है, राज्य भर के चिन्हित अस्पतालों में आइसोलेटेड हैं, जबकि तीन आईसीयू में हैं।
258 सक्रिय मामलों में, बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 42 बेलागवी में 40, बीदर और कलबुरगी में 14-14, बागलकोट और बेल्लारी में 13-13 और बेंगलुरु ग्रामीण और अन्य में 12 हैं।
19 घंटों में, गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार दोपहर तक 38 नए मामले सामने आए, इसके बाद अगले पांच घंटों में छह मामले आने के साथ पिछले 24 घंटों में 44 हो गए।
44 नए कोरोना मरीजों में 36 पुरुष और आठ महिलाएं हैं-जिनमें दो लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं।
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं को कोरोना जांच के लिए शर्तो के साथ अनुमति दी है और 2,250 रुपये की फीस तय की है।
Created On :   17 April 2020 8:00 PM IST