तमिलनाडु में कोरोना के 48 नए मामले, कुल 738 संक्रमित

48 new corona cases in Tamil Nadu, 738 total infected
तमिलनाडु में कोरोना के 48 नए मामले, कुल 738 संक्रमित
तमिलनाडु में कोरोना के 48 नए मामले, कुल 738 संक्रमित

चेन्नई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आए, जिससे इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 738 हो गई। वहीं इससे संक्रमित 21 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर आठ हो गई है।

यहां पत्रकारों को उन्होंने बताया, अभी तक कुल 21 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं और इन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसमें एक 72 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि रोगियों की हालत स्थिर है।

स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, कुल 738 संक्रमित लोगों में से 679 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों में से सात विदेशी नागरिक हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, राज्य में कोरोनावायरस के कुल 19 टेस्ट लैब हैं, जिसमें से 12 सरकारी और सात निजी क्षेत्र के हैं। अभी तक कुल 6,095 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच हो चुकी है।

Created On :   8 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story