जयपुर में कोरोनावायरस के 48 नए मामले, राजस्थान में कुल 954 मामले
जयपुर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान के जयपुर जिले में मंगलवार को कोरोनावायरस से पॉजिटिव 48 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 418 हो गई। राज्य में अब कोरोनावायरस के कुल 954 मामले हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी।
जोधपुर में सबसे अधिक 82 कोरोना के मरीज पाए गए। टोंक और बांसवाड़ा में कोरोनावायरस के 59 मामले पहुंचे। कोटा में अब तक 49 मामले, बीकानेर 34 मामले, झुंझुनू में 31, जैसलमेर में 29, भरतपुर में 10, भीलवाड़ा में 28, चूरू में14, दौसा में 11, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 5, करौली में 3, पाली और सीकर दो -दो , उदयपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2, नागौर में 6, झालावाड़ में 15, बाड़मेर में 1 और हनुमानगढ़ में 2 मामले सामने आए हैं।
सिंह ने कहा कि राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं।
राज्य में कुल 11 मौतें हुई हैं, जिनमें जयपुर में पांच, भीलवाड़ा में दो, और बीकानेर, कोटा, टोंक और जोधपुर में एक-एक की मौत हुई हैं।
Created On :   14 April 2020 5:30 PM IST