तेलंगाना में कोरोना के 582 नए मामले, अब तक 1,311 मौतें

582 new cases of corona in Telangana, 1,311 deaths so far
तेलंगाना में कोरोना के 582 नए मामले, अब तक 1,311 मौतें
तेलंगाना में कोरोना के 582 नए मामले, अब तक 1,311 मौतें
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना के 582 नए मामले
  • अब तक 1
  • 311 मौतें

हैदराबाद, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में सोमवार को कोरोनावायरस के 582 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 2,31,834 हो गई है।

यहां इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 18,611 है, जिनमें से 15,582 घर पर या आइसोलेशन सेंटर पर हैं।

पिछले 24 घंटों में 14,729 सैंपल की जांच हुई है, जबकि रविवार को 27,055 नमूनों की जांच हुई थी। इस दिन 978 मामलों की पुष्टि की गई।

इस दौरान, संक्रमण से चार अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,311 हो गई है। देश में मृत्युदर 1.5 प्रतिशत है, जिसके मुकाबले राज्य में मृत्युदर केवल 0.56 है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   26 Oct 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story