इजरायल में 5वें मंत्री भी हुए कोविड से संक्रमित

- इजरायल में 5वें मंत्री भी हुए कोविड से संक्रमित
तेल अवीव, 9 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल में पांचवें मंत्री नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके कार्यालय ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। वह होम आइसोलेशन में हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, रीजनल कोऑपरेशन मंत्री अकुनिस ओफिर तुरंत अपने घर में होम आइसोलेशन में गए।
उन्होंने आगे कहा, वह ठीक महसूस कर रहे हैं और घर से मंत्रालय के मामलों की देखरेख कर रहे हैं।
रीजनल कोऑपरेशन मंत्रालय मेडिटेरियन बेसिन के साथ-साथ फिलिस्तीनी प्राधिकरण के देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा देने का कार्य करता है।
पिछले महीने एन्वायरन्मेंटल प्रोटेक्शन मंत्री गिला गामलिएल ने घोषणा की थी कि वह वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
वहीं अगस्त में आव्रजन और एकीकरण मंत्री नीना तमानो-शाता, वालिद ताहा, अरब-इजरायल पार्टी ज्वॉइंट लिस्ट के सांसद, और यरूशलेम और हेरिटेड मंत्री रफी पेरेट्ज भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
इजराइल में अब तक 320,000 से अधिक कोरोना के मामले आ चुके हैं और इससे 2,674 लोगों की मौत हो चुकी है।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   9 Nov 2020 7:00 PM IST