बांदा में लॉकडाउन के उल्लंघन में 60 मुकदमे, 100 से ज्यादा गिरफ्तार
बांदा (उप्र), 10 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसका उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अब तक में 60 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और इसमें नामजद एक सौ से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. सिद्धार्थशंकर मीणा ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में जिले में अब तक 60 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 144 लोगों को नामजद कर एक सौ से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने और अफवाह फैलाने में पांच मुकदमें दर्ज कर सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी ने बताया कि इस अवधि में 11,966 वाहनों की जांच हुई है। जिनमें 1,634 वाहनों का चालान और 181 वाहन सीज किये गए हैं तथा वाहन चालकों से 6,24,200 रुपये शमन शुल्क के तौर पर वसूला गया है।
डॉ. मीणा ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का सभी लोग पूर्ण पालन करें और बिना मतलब सड़क पर न घूमें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी है तो वह डायल 112 या उन्हें फोन कर सकते हैं, पुलिस उनकी मदद के लिए दरवाजे पर खड़ी मिलेगी।
इस बीच, नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) आलोक मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की शाम शब-ए-बारात के मौके पर जब पुलिसकर्मी बांदा शहर के मर्दननाका मुहल्ले में गश्त पर गए, तब वहां के मुस्लिम भाइयों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फूल बरसाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लॉकडाउन के पालन की अपील कर रही है और शहर के काजी या अन्य वर्ग के बुद्धजीवी का बराबर सहयोग मिल रहा है।
Created On :   10 April 2020 7:00 PM IST