कनाडा में कोरोना के 6,261 नए मामले, अब तक 12,665 मौतें

6,261 new cases of corona in Canada, 12,665 deaths so far
कनाडा में कोरोना के 6,261 नए मामले, अब तक 12,665 मौतें
कनाडा में कोरोना के 6,261 नए मामले, अब तक 12,665 मौतें
हाईलाइट
  • कनाडा में कोरोना के 6
  • 261 नए मामले
  • अब तक 12
  • 665 मौतें

ओटावा, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। कनाडा इस वक्त कोरानावायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 6,261 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या 415,182 तक पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित हुए नए मरीजों के अलावा यहां इस दौरान 76 नई मौतें भी हुई हैं, जिसके साथ यहां अब तक कुल 12,665 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी है।

कनाडा की चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर थेरेसा टॉम ने कहा कि हालांकि कनाडा कोविड-19 की वैक्सीन को लाने की तैयारियों में जुटा है, लेकिन इस प्रक्रिया के संचालन में कई लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। यहां के लोग वैक्सीन के आने से पहले और इसके बाद स्वास्थ्य मानकों के साथ वायरस से लड़ना जारी रखें।

उन्होंने आगे कहा, टीके की आने की उम्मीद साल 2021 की शुरुआत में की जा रही है, हालांकि इसकी आपूर्ति सीमित होगी। कनाडा यहां के सभी निवासियों को सुरक्षित व प्रभावित तरीके से कोविड-19 की वैक्सीन मुहैया करने की स्थिति में है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   7 Dec 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story