महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 63 फीसदी पुरुष : सरकारी डेटा

63% men in corona positive cases in Maharashtra: government data
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 63 फीसदी पुरुष : सरकारी डेटा
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 63 फीसदी पुरुष : सरकारी डेटा

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। घातक कोरोनवायरस के लिए महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक संवेदनशील होते हैं। यह बात महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चलती है।

इस पश्चिमी राज्य में अब तक सामने आए कुल 781 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में से 63 प्रतिशत पुरुष हैं। चिकित्सा शिक्षा और ड्रग्स विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक 45 व्यक्ति इस घातक रोग के कारण जिंदगी की जंग हार चुके हैं। यहां मृत्यु दर 6.01 प्रतिशत है।

3 अप्रैल को यहां 3 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 6 अप्रैल को यहां मरने वालों की संख्या 13 थी। मुंबई 469 मामलों के साथ इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद पुणे, ठाणे और सांगली में क्रमश: 119, 82 और 25 मरीज सामने आए हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 16,000 नमूने एकत्र किए हैं, जिनमें से 96 प्रतिशत का परीक्षण नेगेटिव आया है।

इस बीच, भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या: 4000 पार कर गई है, वहीं 121 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्तर पर लगभग 70,000 लोग मारे गए हैं और 12.5 लाख से अधिक परीक्षण पॉजिटिव आ चुके हैं।

Created On :   6 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story