यूपी के 68 पुलिसकर्मियों ने सिर मुंडवाकर लिया कोरोना को हराने का संकल्प
आगरा, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अलग तरह का नजारा दिखा गया। यहां के 60 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का संदेश देने के लिए अपने सिर के बाल मुंडवा लिए।
वायरल हो रहे एक वीडियो में मुगल बादशाह अकबर की राजधानी फतेहपुर सीकरी की सड़कों पर एसएचओ की अगुवाई में पुलिस की एक टीम दिखाई दे रही है, जिसमें सबके बिना बाल के सिर चमकते नजर आ रहे हैं।
एसएचओ भूपेंद्र बालियान ने मीडियाकर्मियों को बताया कि थाने के 68 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से अपने बाल कटवाकर गंजे हो गए। ऐसा उन्होंने कोरोनोवायरस का अंत होने तक लड़ने का संकल्प व्यक्त करने के लिए किया।
स्थानीय लोगों ने इनमें विश्वास व्यक्त किया है और अब वे लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच सरकारी अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं।
Created On :   6 April 2020 6:02 PM IST