बांग्लादेश में कोरोना से और 8 मौतें, कुल संख्या 163 हुई

8 more deaths from Corona in Bangladesh, totaling 163
बांग्लादेश में कोरोना से और 8 मौतें, कुल संख्या 163 हुई
बांग्लादेश में कोरोना से और 8 मौतें, कुल संख्या 163 हुई

ढाका, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोनवायरस से आठ और लोगों की मौत हो गई। देश में वायरस से मरने वालों की संख्या 163 हो गई।

डीजीएचएस की अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने कहा कि एक ही दिन में 641 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,103 हो गई है।

बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार, उस अवधि में वायरस से एक 11 अन्य मरीजों को ठीक कर घर भेज दिया गया है, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है।

दिसंबर 2019 में चीन में पहले मामलों की पहचान के बाद से 210 से अधिक देशों और क्षेत्रों में संक्रमण की सूचना मिली है।

Created On :   29 April 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story