केरल में कोरोना के 8 नए मामले
तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में कुल 173 कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज चल रहा है।
नए मामलों में से, संक्रमण के पांच मामले मध्य पूर्व से आए हैं, जबकि 13 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वर्तमान में प्रभावित और ठीक किए गए, इन सभी मामलों की संख्या 384 है।
शैलजा ने कहा, आज घरों में 1,06,511 लोग निगरानी में हैं और राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 564 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं।
पिछले कुछ दिनों में, जो लोग निगरानी में हैं, इस महीने की शुरुआत से उनकी संख्या में लगातार कमी आ रही है। घरों में निगरानी के तहत 1.80 लाख से अधिक लोग थे।
Created On :   14 April 2020 8:30 PM IST