आंध्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 80 नए मामले
अमरावती, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6522 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में गुरुवार सुबह तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 893 तक पहुंच गई है। यह जानकारी राज्य के नोडल अधिकारी ने दी।
कोरोनावायरस के अधिकांश मामले कुरनूल और गुंटूर जिलों से सामने आए हैं। कुरनूल जिले में 31 नए मामले आने के बाद अब यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 234 हो गई है। वहीं गुंटूर जिले में 18 नए मामलों के साथ कुल 195 संक्रमण के मामले हो चुके हैं।
इस बीच राज्य में तीन और लोगों के मरने की सूचना है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। अस्पतालों से 141 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में फिलहाल कोरोनावायरस के कुल 725 सक्रिय मामले हैं।
राज्य ने पिछले कुछ दिनों में परीक्षण की गति को तेज कर दिया है। कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव कुरनूल, गुंटूर, कृष्णा, चित्तौड़ और नेल्लोर, कडप्पा और प्रकाशम जिलों में महसूस किया गया है, जहां प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल 48,034 कोरोना परीक्षण किए गए हैं। बुधवार को 6,520 परीक्षण किए गए। अधिकारियों के अनुसार, राज्य में प्रति 10 लाख व्यक्तियों पर 961 परीक्षण किए जा रहे हैं। परीक्षण की दर आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है।
Created On :   23 April 2020 5:30 PM IST