केरल में कोरोना के 8,790 नए मामले

8,790 new cases of corona in Kerala
केरल में कोरोना के 8,790 नए मामले
केरल में कोरोना के 8,790 नए मामले
हाईलाइट
  • केरल में कोरोना के 8
  • 790 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल में बुधवार को कोरोना के 8,790 नए मामले सामने आए हैं। यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 93,264 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि अब तक 3,16,692 कोरोना संक्रमित रोगी इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के 27 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,403 हो गई है।

पिछले 24 घंटे के 66,980 सैंपल की जांच की गई।

राज्य के 21,998 अस्पतालों में 2,90,504 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या 687 है।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   28 Oct 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story