उप्र में स्वाइन फ्लू से 9 की मौत, 17 पीएसी जवान संक्रमित

9 swine flu deaths in UP, 17 PAC jawans infected
उप्र में स्वाइन फ्लू से 9 की मौत, 17 पीएसी जवान संक्रमित
उप्र में स्वाइन फ्लू से 9 की मौत, 17 पीएसी जवान संक्रमित
हाईलाइट
  • उप्र में स्वाइन फ्लू से 9 की मौत
  • 17 पीएसी जवान संक्रमित

मेरठ, 1 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के डर के बाद अब उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का डर और कहर बढ़ रहा है। राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है, जिनमें से छह अकेले मेरठ से हैं और जिले में पिछले 48 घंटों में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के 17 जवान बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं।

मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राज कुमार ने कहा, बुखार, सर्दी और इसी तरह के अन्य लक्षणों की शिकायत के साथ लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एलएलआरएमएमसी) में भर्ती छठी बटालियन के 27 पीएसी जवानों में से 17 की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए, बटालियन में लगभग 370 जवानों को टैमीफ्लू की गोलियां दी गईं और संक्रमण के और प्रसार को रोकने के लिए कैंपस में बने रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू के कुल मामलों की संख्या 71 हो गई है।

अधिकारी ने कहा, हमने एलएलआरएमएमसी के आइसोलेशन वार्ड में 40 और बेड लगाए हैं। कुल संख्या 56 हो गई है।

जिला अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों को भी आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है।

स्वाइन फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बीमारी के प्रसार से बचने के लिए संक्रमित रोगी की देखभाल के लिए परिवार के केवल एक सदस्य को शामिल किया जाना चाहिए। लोगों को बार-बार हाथ धोने, रोगी के आसपास मास्क पहनकर रहने और रोगी के कमरे की सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

Created On :   1 March 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story