स्पेन में कोविड-19 के एक दिन में 9,222 नए मामले
ब्रसेल्स, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 94,417 हो गई है। मंगलवार को यहां 9,222 नए मामले आए जो कि रविवार और सोमवार को आए नए मामलों 6,549 और 6,394 की तुलना में काफी ज्यादा हैं।
इतना ही नहीं, स्पेन ने पिछले 24 घंटों में 849 नई मौतें भी देखीं। यह आंकड़ा भी रविवार को हुई 838 मौतों से अधिक रहा। अब तक यहां कोरोनावायरस के कारण 8,189 मरीजों की मत्यू हो चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैड्रिड, अभी भी देश में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है, जिसमें मंगलवार तक 27,509 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और 3,603 मौतें हुईं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड -19 संक्रमण की मंगलवार तक वैश्विक स्तर पर संख्या 33,193 मौतों के साथ 719,700 पॉजिटिव मामलों की हो गई है।
चीन के बाहर, 200 देशों में करीब 640,000 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 देश ऐसे हैं जिनमें 10,000 से अधिक मामले आए हैं, इनमें से ज्यादातर देश यूरोप के हैं।
यूरोप के इटली में हालत सबसे ज्यादा खराब है। मंगलवार को इस देश ने कोरोनावायरस महामारी के शिकार लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा। यहां संक्रमण की कुल संख्या 105,792 हो गई है, जिसमें 12,428 लोगों की मौत हो चुकी है।
जर्मनी में, मंगलवार तक संक्रमितों की संख्या 61,913 हो गई और जबकि एक दिन पहले हुई 455 मौतों की तुलना में मौतों की संख्या बढ़कर 583 रही। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए काम करने वाली सरकारी एजेंसी और अनुसंधान संस्थान, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) के अध्यक्ष लोथर विलेर ने चेतावनी दी है कि जर्मनी में मृत्युदर बढ़ जाएगी।
फ्रांस में मंगलवार तक मामलों की संख्या 52,128 तक पहुंच गई, जिसमें मृत्युदर 3,523 थी।
ब्रिटेन में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के मामले 25,150 पर पहुंचे। यहां 24 घंटों में मामलों में 3,009 की वृद्धि हुई।
इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड के बाद ऑस्ट्रिया में मंगलवार को ये आंकड़े 10,019 तक पहुंच गए, वहीं कुल 128 लोगों की मौत हो चुकी है। 10,000 से अधिक मामलों के साथ यह दुनिया में नौवें नंबर का देश बन चुका है।
Created On :   1 April 2020 7:02 PM IST