चीन में कोविड-19 के 99 नए मामले

99 new cases of COVID-19 in China
चीन में कोविड-19 के 99 नए मामले
चीन में कोविड-19 के 99 नए मामले

बीजिंग, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन ने रविवार को कोरोनावायरस के 99 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले दर्ज मामलों की संख्या के दोगुने से अधिक हैं।

हालांकि वहां के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार सुबह से पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार आयोग ने कहा कि इन 99 मामलों में 97 विदेशी यात्री शामिल हैं।

रविवार को सामने आए इन 99 मरीजों में से दो मरीज पूर्वोत्तर प्रांत हेइलोंगजियांग के स्थानीय लोग हैं।

विदेशों से चीन की मुख्य भूमि में आए कोरोना के इन मामलों में चीन में चिंता की लहर ला दी है।

बीजिंग ने 28 मार्च को देश में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इस प्रतिबंध से बाहर से आए मामलों पर रोक नहीं लग पाई, जिसका आंकड़ा फिलहाल 1280 हैं।

पिछले दिसंबर में देश में इस महामारी के पैदा होने के बाद से कई चीनी नागरिक विदेशों से स्वदेश लौट आए हैं।

इससे पहले कुछ हफ्तों में भी बाहर से आए लोगों में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, क्योंकि इनमें से कई ने वायरस के अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों से यात्रा की थी।

इस बीच 99 नए मामले आने के साथ-साथ 50 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस प्रकार देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,138 हो गई है।

हालांकि नए मामलों ने कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या में आ रही निरंतर गिरावट की प्रवृत्ति को खत्म कर दिया है।

जनवरी के अंत में कोविड-19 को लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी करने शुरू हुए थे। 6 अप्रैल के बाद यह दूसरा दिन रहा जब देश भर में कोविड-19 से कोई भी मौत नहीं हुई है।

देश में इस महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 82,052 मामले दर्ज हुए हैं, वहीं इस संक्रमण से कुल 3,339 लोगों की मौत हुई है।

12 मार्च को चीन सरकार ने कहा था कि देश में संक्रमण का पीक समय समाप्त हो गया है।

Created On :   12 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story