दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में कोरोना के 3 मामले पाए जाने के बाद गार्ड पर मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां के एक गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसके तब्लीगी जमात अनुयायी होने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डिफेंस कॉलोनी पुलिस के अनुसार, आरोपी गार्ड मुस्तकीम की गतिविधि कोरोना के तीनों मरीजों के घर के आसपास पाई गई, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इन तीनों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गार्ड तीन अप्रैल से ही लापता है। इसके बाद ही पुलिस को इस मामले में उसकी भूमिका पर संदेह हुआ।
परिवार उसी समय से एकांतवास में है। मुस्तकीम को दिल्ली के ओखला इलाके का निवासी बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उसने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत की थी।
Created On :   8 April 2020 9:30 PM IST