एडोब ने साइमन टेट को सौंपी एशिया प्रशांत क्षेत्र की जिम्मेदारी

Adobe handed over responsibility of Asia Pacific to Simon Tate
एडोब ने साइमन टेट को सौंपी एशिया प्रशांत क्षेत्र की जिम्मेदारी
एडोब ने साइमन टेट को सौंपी एशिया प्रशांत क्षेत्र की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर प्रमुख एडोब ने बुधवार को वरिष्ठ कारोबारी नेता साइमन टेट को अपने एशिया प्रशांत (एपीएसी) संचालन के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया।

टेट ने सेल्सफॉर्स से एडोब में प्रवेश किया है, जहां उन्होंने एपीएसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर छह साल काम किया। एडोब ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी बाजार क्षेत्रों, भौगोलिक और उत्पादों की जिम्मेदारी निभाई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टेट अंतर्राष्ट्रीय एडोब के अध्यक्ष पॉल रॉबसन को रिपोर्ट करते हुए अपनी नई भूमिका के साथ पूरे क्षेत्र में व्यापार का नेतृत्व करेंगे।

रॉबसन ने कहा, मैं टीम में उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं। एपीएसी में ग्राहकों के ²ष्टिकोण से उनकी एप्रोच एडोब के लिए एकदम सही है।

टेट ने अपने 25 साल के लंबे करियर के दौरान एसएपी, डेल/ईएमसी और हमिंगबर्ड जैसे ब्रांड्स के साथ काम किया है।

एपीएसी में काम करने को लेकर टेट भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे क्षेत्र में बिजनेस लीडर्स के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।

Created On :   8 April 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story