एंड्रॉयड के बाद फेसबुक ने आईओएस के लिए जारी किया डार्क मोड फीचर

After Android, Facebook released Dark Mode feature for iOS
एंड्रॉयड के बाद फेसबुक ने आईओएस के लिए जारी किया डार्क मोड फीचर
एंड्रॉयड के बाद फेसबुक ने आईओएस के लिए जारी किया डार्क मोड फीचर
हाईलाइट
  • एंड्रॉयड के बाद फेसबुक ने आईओएस के लिए जारी किया डार्क मोड फीचर

सैन फ्रांसिस्को, 2 नवंबर (आईएएनएस)। एंड्रॉयड पर डार्क मोड फीचर को अपने करोड़ों की संख्या में यूजर्स के लिए लॉन्च करने के बाद फेसबुक ने अब आईओएस पर भी इसे लागू कर दिया है।

मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक का इस पर काम काफी लंबे समय से जारी था। पहले अप्रैल में और फिर जून में कुछ यूजर्स तक इस फीचर को उपलब्ध कराया गया। यह एक टेस्टिंग प्रॉसेस था, जिसमें इस ओर इशारा किया गया कि कंपनी धीरे-धीरे इसे लागू करने की दिशा में काम कर रही है।

आईओएस पर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर फेसबुक के हालिया संस्करण को अपडेट करे, इसके बाद इसे ओपन करें और फिर नेविगेशन बार के नीचे दाईं ओर मौजूद तीन लाइनों पर टैप करें।

आखिर में डार्क मोड के लिए सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करें और ऑन, ऑफ या सिस्टम में से किसी एक का चुनाव करें।

इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप और मैसेंजर पर डार्क मोड सपोर्ट पहले ही मौजूद है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   2 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story