आगरा : अस्पताल में कैंसर मरीज के पैर का अंगूठा चूहे ने कुतरा

Agra: Rat toe of a cancer patient in hospital
आगरा : अस्पताल में कैंसर मरीज के पैर का अंगूठा चूहे ने कुतरा
आगरा : अस्पताल में कैंसर मरीज के पैर का अंगूठा चूहे ने कुतरा

आगरा, 6 मई (आईएएनएस)। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक 40 वर्षीय कैंसर रोगी के पैर के अंगूठे को चूहे ने कुतर दिया।

पीड़िता का नाम साक्षी खंडेलवाल है, जो पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। मंगलवार को जब उसके पति ने उसका कंबल खींचा, तो उसका एक पैर खून से सना हुआ मिला। अंगूठे का एक हिस्सा गायब था।

पति इंद्र खंडेलवाल ने पत्रकारों को बताया, उसकी पत्नी को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में नेगेटव पाया गया, जिसके बाद भी कोई भी डॉक्टर मेरी पत्नी को देखने नहीं आया और न ही उसे कोई रेडियोथेरेपी दी गई।

उन्होंने कहा, पिछले चार दिनों से भर्ती करने के बाद, स्टाफर्स ने मेरी पत्नी को केवल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा, क्योंकि उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। आज जब मैं अपनी पत्नी के पास गया तो देखा कि पत्नी के पैर के अंगूठे को चूहे ने कुतर दिया है। उसको अस्पताल द्वारा प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया। मुझे इलाज के लिए बाहर जाना पड़ा।

मंगलवार दोपहर को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला के पैर से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है। महिला की मदद करने के लिए उसका पति गुहार लगा रहा है।

बाद में साक्षी को खराब स्वास्थ्य के बावजूद अस्पताल से जबरन छुट्टी दे दी गई।

लोहा मंडी इलाके के रहने वाले खंडेलवाल ने कहा कि मरीज का इलाज करने के बदले उसे छुट्टी दे दी गई।

साक्षी को जून 2019 में कैंसर का पता चला था। वह न्यू आगरा इलाके में एक कैंसर विशेषज्ञ से इलाज करवा रही थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण वहां इलाज के लिए नहीं जा सकी।

28 अप्रैल को जब उसकी तबीयत खराब हुई तो परिवार के लोग उसे एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए।

जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने कहा, मैंने रोगी और उसके पति का वीडियो देखा है। मैं एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन से इस बारे में पूछताछ कर रहा हूं। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और मरीज को आवश्यक उपचार प्रदान किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है।

Created On :   6 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story