एम्स के डॉक्टरों ने जाति व लिंग आधारित उत्पीड़न पर स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत
नई दिल्ली , 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने संस्थान में एक डॉक्टर के जाति और लिंग आधारित उत्पीड़न को लेकर रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से शिकायत की है।
एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे गए एक पत्र में कहा, हम सीडीईआर, एम्स की एक वरिष्ठ रेजिडेंट के साथ जाति एवं लिंग आधारित भेदभाव की एक गंभीर घटना को आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं। प्रशासन और संस्थान समिति के व्यवहार ने रेजिडेंट को खुद को शारीरिक नुकसान पहुंचाने के एक अतिवादी कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।
अध्यक्ष आदर्श प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसोसिएशन ने कहा कि इस संबंध में डॉक्टर ने कई अपील की, लेकिन पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई।
पत्र में कहा गया, उन्होंने राष्ट्रीय एससी-एसटी आयोग नई दिल्ली के साथ ही महिला शिकायत एवं एससी-एसटी वेलफेयर सेल एम्स को भी लिखा, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
एसोसिएशन ने प्रशासन और मंत्रालय से अपील की कि वे जल्द से जल्द डॉक्टर को न्याय सुनिश्चित करें।
एसोसिएन ने लिखा, हम आपसे न्याय की उम्मीद करते हैं और चाहते हैं कि यह सुनिश्चित हो कि ऐसी हरकत दोबारा न हो।
Created On :   19 April 2020 8:30 PM IST