वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल पर फूल बरसाए

हैदराबाद, 3 मई (आईएएनएस)। हैदराबाद में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे मेडिकल पेशेवरों और अन्य के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रविवार को गांधी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए।
अस्पताल के ऊपर उड़ान भरते हुए चेतक हेलीकॉप्टर ने अस्पताल परिसर में एकत्र हुए डॉक्टरों, नर्से अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छताकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा की।
गांधी अस्पताल के सुपरिटेन्डेंट डॉ. राजा राव के नेतृत्व में, डॉक्टर, नर्स, तकनीकी कर्मचारी, स्वच्छता कर्मी और पुलिस कर्मचारी अपनी वर्दी में अस्पताल की इमारत के सामने खड़े थे।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हकीमपेट स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर ने कमांड के ग्रुप कैप्टन के.एस. राजू (मेडिकल) और ग्रुप कैप्टन पंकज गुप्ता की अगुवाई में फूलों की पंखुड़ियां बरसाई।
राज्य संचालित गांधी अस्पताल कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए राज्य नोडल केंद्र है। इस अस्पताल में लगभग 500 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 560 का इलाज चल रहा है।
Created On :   3 May 2020 6:02 PM IST