एयर इंडिया ने चंडीगढ़, वाराणसी की सफाई के लिए गरुड़ ड्रोन पहुंचाए

Air India delivers Garuda drones for cleaning Chandigarh, Varanasi
एयर इंडिया ने चंडीगढ़, वाराणसी की सफाई के लिए गरुड़ ड्रोन पहुंचाए
एयर इंडिया ने चंडीगढ़, वाराणसी की सफाई के लिए गरुड़ ड्रोन पहुंचाए

चेन्नई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मालवाहक विमान एयर इंडिया ने गुरुवार को चंडीगढ़ और वाराणसी में कोरोना की रोकथाम के लिए ड्रोन आधारित स्वच्छता अभियानों के लिए चेन्नई से गरुड़ एयरोस्पेस के दो ड्रोन और दो पायलटों को एयरलिफ्ट किया। यह जानकारी गरुड़ एयरोस्पेस के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

चेन्नई स्थित गरुड़ एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक अग्निश्वर जयप्रकाश ने आईएएनएस को बताया, हमारे दो ड्रोन और दो पायलट (ड्रोन ऑपरेटर) एयर इंडिया के एक कार्गो विमान से भेजे गए हैं। हमारे पायलट ड्रोन के साथ दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से एक चंडीगढ़ और दूसरा वाराणसी जाएगा।

जयप्रकाश ने ड्रोन और पायलटों को भेजने की अनुमति देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। जयप्रकाश ने कहा कि विमान का मार्ग चेन्नई-भुवनेश्वर-गुवाहाटी-दिल्ली-चेन्नई होगा।

उन्होंने कहा कि ड्रोन कंपनी के लिए यह पहली बार है, जब उसे लॉकडाउन के दौरान एयर इंडिया की कार्गो फ्लाइट में उड़ान भरने की अनुमति मिली है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ भारत की सेवा की जा सके।

जयप्रकाश ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि विमान शाम को लगभग छह बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगा। पहले से ही एक टीम है, जो चंडीगढ़ में स्वच्छता अभियान चला रही है और एक टीम वाराणसी से सड़क मार्ग से यात्रा कर रही है।

गरुड़ एयरोस्पेस को पहले से ही वाराणसी, रायपुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे स्मार्ट शहरों को ड्रोन के जरिए स्वच्छ करने के ऑर्डर मिले हुए हैं।

उन्होंने कहा, हमारे सभी ग्राहकों ने उन्हें जरूरी सुविधाओं के साथ उनके ड्रोन पायलटों के लिए स्थानीय परिवहन का आश्वासन दिया है, ताकि वे स्वच्छता अभियान को पूरा कर सकें।

गरुड़ एयरोस्पेस को इस लॉकडाउन अवधि के दौरान अपनी इस परियोजना को पूरा करना होगा।

Created On :   16 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story