हांगकांग के लिए एयर इंडिया की उड़ानें स्थगित

- हांगकांग के लिए एयर इंडिया की उड़ानें स्थगित
नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। हांगकांग की यात्रा के लिए राष्ट्रीय यात्री वाहक एयर इंडिया ने मंगलवार को सभी उड़ानें स्थगित करने की बात कही है। एयरलाइन ने कहा कि घातक कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण हांगकांग की उड़ान सेवाओं को निलंबित किया जाएगा।
इस बात की घोषणा करते हुए एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि निलंबन शुक्रवार से 28 मार्च तक लागू रहेगा। इससे पहले एयर इंडिया ने 31 जनवरी से 14 फरवरी तक शंघाई के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी थी। निर्धारित संचालन के संदर्भ में एयर इंडिया शंघाई और हांगकांग के लिए उड़ानों का संचालन करती है।
इसके अलावा, सभी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस ने या तो चीन में अपने संचालन को कम किया है या फिर रद्द कर दिया है। यूरोपीय विमानन एजेंसी ईएएसए ने भी चीन से आने और जाने वाली एयरलाइनों के लिए सावधानियों से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है।
हांगकांग में मंगलवार को कोरोनावायरस से एक व्यक्ति की मौत होने की बात सामने आई है। चीन और फिलीपींस के बाद इस घातक वायरस के चलते होने वाली मौतों में हांगकांग तीसरा देश बन गया है। चीन में इस वायरस के चलते 425 लोगों की जाने जा चुकी हैं और 20,438 मामलों की पुष्टि हुई है।
Created On :   4 Feb 2020 7:31 PM IST