पॉडकास्ट नेटवर्क वंडरी को खरीदने पर अमेजन की बातचीत जारी : रिपोर्ट

Amazon talks to buy podcast network Wonderi: Report
पॉडकास्ट नेटवर्क वंडरी को खरीदने पर अमेजन की बातचीत जारी : रिपोर्ट
पॉडकास्ट नेटवर्क वंडरी को खरीदने पर अमेजन की बातचीत जारी : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • पॉडकास्ट नेटवर्क वंडरी को खरीदने पर अमेजन की बातचीत जारी : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेजन की योजना कथित तौर पर पॉडकास्ट स्टार्टअप वंडरी को खरीदने की बताई जा रही है और इसी के साथ कंपनी ऑडियो सेक्टर में भी अपने पैर पसारने की तैयारियों में जुटी हुई है।

इस विषय के जानकार लोगों ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि वंडरी की कीमत तीस करोड़ डॉलर बताई जा रही है, जबकि साल 2019 के जून में कंपनी की कीमत दस करोड़ डॉलर आंकी गई थी।

वंडरी इस साल चार करोड़ डॉलर अधिक मुनाफा कमाने की कोशिश में है। कंपनी की लगभग 75 फीसदी कमाई विज्ञापनों से होती है, जबकि बाकी की कमाई टीवी और सब्सक्रिप्शन सर्विसेज की लाइसेंसिंग से होती है।

साल 2016 में वंडरी को लॉन्च किया गया था। डॉ. डेथ, डर्टी जॉन, बिजनेस वॉर्स, द श्रिंक नेक्स्ट डोर और ग्लेडिएटर जैसे अपने शोज के माध्यम से यह दर्शकों का दिल जीत चुकी है।

यह वंडरी के लिए एक आखिरी बड़ा मौका हो सकता है, जिसके तहत वह अमेजन जैसी किसी बड़ी कंपनी द्वारा अधिग्रहण किए जाने के साथ पॉडकास्टिंग के बढ़ते बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत बना सकता है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   3 Dec 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story