बाल दिवस पर 15 लाख स्कूलों को मुफ्त लाइसेंस की घोषणा

Announcement of free license to 15 lakh schools on Childrens Day
बाल दिवस पर 15 लाख स्कूलों को मुफ्त लाइसेंस की घोषणा
बाल दिवस पर 15 लाख स्कूलों को मुफ्त लाइसेंस की घोषणा

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बाल दिवस के उपलक्ष्य में देश के सभी स्कूलों को एक साल के लिए नि:शुल्क लाइसेंस के साथ कक्षा 6 से 10 के लिए तीन विषयों- विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पूरे कंटेंट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।

यह घोषणा स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के एनसीईआरटी आधारित डिजिटल लर्निग प्लैटफार्म जीनीयो ने की है। डिजिटल इनिशिएटिव्स स्कूलनेट इंडिया के प्रमुख शूरी चटर्जी ने कहा, हमारा मकसद उच्चस्तरीय मल्टी-सेंसरी लर्निग मटीरियल सुलभ बनाकर शिक्षा का जनतांत्रीकरण करना है। हमारे देश में लगभग 15 लाख स्कूल हैं और यह प्रस्ताव सभी के लिए है। इस प्रयास से शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि सभी नए जमाने की शिक्षण पद्धतियों से जुड़ेंगे और नए साधनों से अधिक सक्षमता प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि जीनीयो शिक्षा के ईकोसिस्टम के सभी महत्वपूर्ण भागीदारों को एक मंच पर एकजुट करता है जो सभी को तालमेल से सीखने का अवसर देता है। इस तरह शिक्षक, विद्यार्थी, और माता-पिता सामान्य शिक्षण उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सहयोग करते हैं। स्कूलों के लिए 14 नवंबर से वेबसाइट https://www.geneo.in/ पर रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।

Created On :   14 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story