जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज में फंसे भारतीयों के लिए चार्टर्ड विमान का इंतजाम

- जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज में फंसे भारतीयों के लिए चार्टर्ड विमान का इंतजाम
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। जापानी में योकोहामा के तट से अलग किए गए डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एक चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की गई है। जापान में भारत के दूतावास ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
जापान तट के पास पृथक खड़े किए गए पोत पर मौजूद जिन भारतीयों की कोरोना वायरस के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, उन्हें स्वदेश ले जाने के लिए विमान की व्यवस्था की जा रही है।
दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट किया, जिन भारतीयों की कोविड-19 के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, चिकित्सा दल की मंजूरी के बाद उन्हें वापस ले जाने के लिए विमान की व्यवस्था की जा रही है।
डायमंड प्रिंसेस पर फंसे 138 भारतीय हैं, जिनमें से आठ लोगों में घातक कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
Created On :   25 Feb 2020 10:31 PM IST