बंगाल ने तब्लीगी जमात के आयोजन में शामिल रहे 54 को क्वोरंटीन किया

Bengal quarantined 54 who were involved in organizing Tabligi Jamaat
बंगाल ने तब्लीगी जमात के आयोजन में शामिल रहे 54 को क्वोरंटीन किया
बंगाल ने तब्लीगी जमात के आयोजन में शामिल रहे 54 को क्वोरंटीन किया

कोलकाता, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने नई दिल्ली में तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित धार्मिक मंडली में शामिल रहे 54 लोगों को क्वोरंटीन किया है, जिसमें 40 विदेशी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां मीडिया से कहा कि राज्य से 71 लोगों ने इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया था।

Created On :   1 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story