कोरोना राहत के दोहराव से बचने बेंगलुरू नगर निगम का एप

Bengaluru Municipal Corporation App to avoid duplication of Corona relief
कोरोना राहत के दोहराव से बचने बेंगलुरू नगर निगम का एप
कोरोना राहत के दोहराव से बचने बेंगलुरू नगर निगम का एप

बेंगलुरू, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने एनजीओ, बीबीएमपी और स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कोरोनोवायरस राहत प्रयासों के बीच दोहराव से बचने के लिए एक एप सहाया सेतुवे लॉन्च किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीबीएमपी आयुक्त बी.एच.अनिल कुमार ने ट्वीट किया, बीबीएमपी ने सहाया सेतुवे को लॉन्च किया है जो जरूररतमंदों और राहत कार्य कर रहीं संस्थाओं के बीच एक पुल का कार्य करता है और जरूरतमंदों की सेवा करते हुए प्रयासों को दोहराने से बचाता है।

राज्य के राजस्व मंत्री आर.अशोक ने बेंगलुरू दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या, बीबीएमपी मेयर एम.गौतम कुमार और उप महापौर राम मोहन राजू की उपस्थिति में इस सहाया सेतु का अनावरण किया।

Created On :   14 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story