बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगकैमरे की नई रेंज प्रस्तुत की

BenQ Introduces New Range of Video Conferencing Cameras in India
बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगकैमरे की नई रेंज प्रस्तुत की
बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगकैमरे की नई रेंज प्रस्तुत की
हाईलाइट
  • बेनक्यू ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगकैमरे की नई रेंज प्रस्तुत की

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू ने शुक्रवार को वीडियो कैमरे की एक नई रेंज लॉन्च की है, जिनकी शुरुआती कीमत 17,500 रखी गई है। इसे आज के जमाने में काम करने की नई शैली में सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार किया गया है।

इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैमरों में डीवीवाय21, डीवीवाय22 और डीवीवाय23 हैं, जो शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट प्रोजेक्टर्स से लैस हैं।

बेनक्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, वीडियो कैमरे की इस नई सीरीज में कई ऐसे अनोखे फीचर्स हैं, जो कि बिल्कुल नए हैं। इसकी यही खूबी इसे पेशेवर कामों के लिए उपयुक्त बनाती है। हमारा प्रयास हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का रहा है और यह नई रेंज इसी बात पर खरी उतरती है।

कंपनी के मुताबिक, स्टाइलिश डिजाइन, वायरलेस फीचर, पहले से शामिल कई बिजनेस एप्लीकेशनों से लैस यह नई सीरीज काम करने के अलग-अलग परिदृश्यों में कॉन्फ्रेंसिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   4 Dec 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story