सामुदायिक स्थलों की सफाई में सबकी भलाई : प्रो़ राघवन

Betterment of all in cleaning up community sites: Prof. Raghavan
सामुदायिक स्थलों की सफाई में सबकी भलाई : प्रो़ राघवन
सामुदायिक स्थलों की सफाई में सबकी भलाई : प्रो़ राघवन

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो़ विजय राघवन ने कहा कि सामुदायिक स्थलों की सफाई में ही सबकी भलाई है। उन्होंने गुरुवार को एक विशेष दिशा-निर्देश जारी करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए उन सभी बिंदुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, जिनसे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। इसी क्रम में घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वालों को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि सामुदायिक स्थलों की सफाई में सबकी भलाई है।

प्रो. राघवन ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों, स्नानागारों और कपड़े धोने वाले स्थलों की साफ-सफाई और वहां पर बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि सार्वजानिक स्थलों और घरों की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर या कीटाणुनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन स्थलों के बार-बार इस्तेमाल होने के चलते दरवाजों, कुंडियों आदि के जरिये संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए उनकी भी विधिवत सफाई का ख्याल रखें।

उन्होंने पैरों से संचालित होने वाले हैंडवाशिंग स्टेशन इंस्टाल करने की भी सलाह दी है, ताकि संक्रमण का फैलाव सार्वजानिक जगहों न हो पाए। संक्रमण की रोकथाम में प्रभावी होने के साथ ही इससे पानी की भी बचत होगी और यह खर्चीला भी नहीं है।

दिशा-निर्देश के अनुसार, कार्यस्थलों की सतह की सफाई भी नियमित रूप से की जाए। जूते-चप्पल पहनकर ही सार्वजानिक शौचालय के अंदर जाएं। सार्वजानिक शौचालय के इस्तेमाल के समय चेहरा ढका होना चाहिए। उपयोग के तुरंत बाद हाथों को साबुन-पानी से 40 सेकंड तक धुलें। इन स्थलों पर भी सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। आंख, नाक व मुंह को छूने से बचें। सार्वजनिक स्थलों पर कदापि न थूकें।

Created On :   16 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story