बुल्गारिया के प्रधानमंत्री कोविड-19 से संक्रमित

Bulgarias Prime Minister infected with Kovid-19
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री कोविड-19 से संक्रमित
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री कोविड-19 से संक्रमित
हाईलाइट
  • बुल्गारिया के प्रधानमंत्री कोविड-19 से संक्रमित

सोफिया, 26 अक्टूबर (आईएएनएस) बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव ने खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा की है, जिसके साथ ही वह दुनियाभर में पॉजीटिव हुए गिने चुने नेताओं के सूची में आ गए हैं।

बोरिसोव ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, आज दो पीसीआर परीक्षणों के बाद मैं कोविड -19 पॉजीटिव पाया गया हूं। मुझे हल्की अस्वस्थता महसूस हो रही है, डॉक्टरों के परामर्श पर मैं घर पर ही आइसोलेशन में रहने वाला हूं।

उन्होंने आगे कहा, मेरे साथ संपर्क में आए सभी को आरजेडआई (मेट्रोपॉलिटन रिजनल हेल्थ इंस्पेक्टोरेट) में भर्ती कराया गया है। मुझे यकीन है कि हम इसे एक साथ हराएंगे।

नेता (61) ने कहा कि उन्होंने आगामी दिनों के लिए सभी बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

बुल्गारिया में नए कोविड -19 मामलों की संख्या में हाल फिलहाल में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

देश में अब तक कुल 37,889 मामले दर्ज किए गए हैं और 1,094 मौतें हुई हैं।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   26 Oct 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story