बुंदेलखंड : झांसी में कोरोना के 5 नए संक्रमित मरीज मिले
झांसी (उप्र), 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को कोविड-19 के पांच नए संक्रमित मरीज मिलने से यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
झांसी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. वी.के. निगम ने बताया कि जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्र के ओरछा बाहर गेट के पास रहने वाले पांच नए लोगों की कोविड-19 संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। सभी मरीजों का मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन विशेष वार्ड में उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से 28 लोगों की सैंपल जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें पांच पॉजिटिव हैं।
बुंदेलखंड के बांदा जिले में सात, महोबा में दो और जालौन में चार कोविड-19 के संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। इन चार जिलों में अब तक 27 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें ठीक होने पर बांदा के तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
Created On :   4 May 2020 10:30 PM IST