बुंदेलखंड : कोतवाल ने बीच सड़क ली पुलिसकर्मियों की बैठक

Bundelkhand: Kotwal took a road meeting between policemen
बुंदेलखंड : कोतवाल ने बीच सड़क ली पुलिसकर्मियों की बैठक
बुंदेलखंड : कोतवाल ने बीच सड़क ली पुलिसकर्मियों की बैठक

बांदा (उप्र), 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन-2.0 का शतप्रतिशत पालन कराने के लिए बांदा शहर कोतवाल ने शुक्रवार को बीच सड़क पुलिसकर्मियों की बैठक ली।

शुक्रवार को शहर में हॉटस्पॉट की तर्ज पर शहर में दो बैरियर लगाए गए हैं और इन बैरियर से किसी का भी प्रवेश वर्जित किया गया है। इसी सिलसिले में शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने शुक्रवार को दफ्तर के बजाय बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों की बैठक ली और लॉकडाउन-2.0 का शतप्रतिशत पालन करने के लिए हिदायत दी।

शहर कोतवाल ने बताया, शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन का सौ फीसदी पालन कराया जाएगा। इस बीच जरूरत की चीजें लोगों के घर तक पहुंचाई जा रही हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। यदि किसी ने भी उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी होगी।

Created On :   17 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story